150 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद के लिए पारी की शुरुआत करने कप्तान डेविड वार्नर के साथ रिद्धिमान साहा उतरे। तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर मोहम्मद सिराज की गेंद पर वह 1 रन बनाकर ग्लेन मैक्सवेल को कैच दे बैठे, इसके बाद वॉर्नर और पांडे ने पचास रनों से ज्यादा की साझेदारी, इस दौरान मनीष पांडे ने सुंदर की गेंद पर 96 मीटर का छक्का लगाया, गेंद स्टेडियम के छत पर जाकर लगी।
Manish Pandey heaves the ball over long-on for a massive six.P andey was eagerly waiting for that full ball. Gets under it and thumps it many-a-mile over the long-on fence. David Warner and Manish Pandey are keeping Sunrisers Hyderabad's chase on track with their 2nd-wicket partnership after they lost the wicket of Wriddhiman Saha in the 3rd over.
#IPL2021 #RCBvsSRH #ManishPandey